कंपनियां

Automobile Industry: स्विच मोबिलिटी बंद करेगी ब्रिटेन का शेरबर्न प्लांट

बाजार में गिरती मांग के चलते लिया फैसला, आफ्टरमार्केट सेवाएं जारी रहेंगी

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:09 PM IST

वाणिज्यिक वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड ने बुधवार को कहा कि उसकी स्टेप-डाउन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड, यूके (स्विच यूके) के बोर्ड ने शेरबर्न संयंत्र में निर्माण और असेंबली गतिविधियां बंद करने के लिए कर्मचारियों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह कदम ब्रिटेन के बाजार में मांग में आई गिरावट के बाद उठाया गया है।

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी शेनु अग्रवाल ने निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, ‘स्विच यूके के बोर्ड ने शेरबर्न में निर्माण एवं असेंबली इकाई का कामकाज बंन करने के लिए परामर्श प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। हम ब्रिटेन के बाजार से बाहर निकलने की योजना नहीं बना रहे हैं और हमारे पास जो भी ऑर्डर हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे।’

स्विच ब्रिटेन के बाजार में आफ्टरमार्केट सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी। मौजूदा समय में, ब्रिटेन में कंपनी के 240 कर्मचारी हैं और मौजूदा परिचालन के कारण उनमें से एक निश्चित वर्ग को वहां बनाए रखा जाएगा। अशोक लीलैंड ने नियामक को भेजी जानकारी में कहा, ‘ब्रिटेन में संपूर्ण बस निर्माण क्षेत्र में लगातार आर्थिक अनिश्चितता और बड़े पैमाने पर लाभ हासिल करने में असमर्थता की वजह से स्विच यूके के निदेशक मंडल ने आज कर्मचारियों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। इससे कंपनी की शेरबर्न इकाई में निर्माण एवं असेंबली गतिविधियां बंद करने में मदद मिल सकेगी।’

First Published : March 26, 2025 | 10:09 PM IST