बेस मॉडल (आईफोन 14) के 79,900 रुपये दामों पर ऐपल का यह आईफोन अधिकांश अन्य स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा महंगा है। बिजनेस स्टैंडर्ड के विश्लेषण में पाया गया है कि इसके बावजूद ऐपल आईफोन ने पिछले छह साल में महंगाई को मात नहीं दी है।
आईफोन के बेस मॉडल के दाम वर्ष 2017 से वर्ष 2022 के बीच 25 प्रतिशत बढ़ चुके हैं, जबकि सितंबर 2017 से सितंबर 2022 के बीच महंगाई में 29.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि प्रो मॉडल उपभोक्ता मुद्रास्फीति से काफा आगे रहा है। वर्ष 2017 से 2022 के बीच आईफोन प्रो मॉडल के दामों में 46 फीसदी का इजाफा हुआ है।
क्यूपर्टिनो की इस दिग्गज कंपनी के बेस मॉडल टैबलेट (आईपैड) में पिछले छह साल के दौरान 55.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। शुक्रवार को ऐपल के बेस लेवल वाला आईपैड भारत में 44,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया। हालांकि ऐपल ने इस टैबलेट के डिजाइन में खासा बदलाव किया है, लेकिन दामों में पिछले साल की तुलना में 14,000 रुपये की काफी उछाल आई है।
