बिना गियर भाग चले अनिल के शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:42 PM IST

शेयर बाजार का गोता खाना कोई बड़ी बात नहीं है और अगर मामला सरकार की अस्थिरता का हो, तो क्या कहने।


इस हफ्ते शेयर बाजार में सरकारी उतार चढ़ाव का असर देखने को मिला और सबसे ज्यादा ज्वार भाटा अनिल धीरूभाई अंबानी के रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनियों के शेयरों में आया। समूचा बाजार जब गिर रहा था, तो एडीएजी की कंपनियों के शेयर गिरना भी स्वाभाविक था।

लेकिन अनिल के करीबी मित्र अमर सिंह जब मौजूदा सरकार के तारणहार बने, तो बाजार के खिलाड़ी आगे का हाल समझ गए और दूर की भांपने वालों ने एडीएजी समूह की कंपनियों पर प्यार और दौलत दोनों लुटा दिए। सरकार के विश्वासमत जीतने के फौरन बाद बुधवार को अनिल अंबानी की तमाम कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। समूह की सभी कंपनियों के शेयर तकरीबन 25 से 30 फीसद बढ़े। इस दौरान अनिल की इन तीन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। लेकिन शुक्रवार को सेंसेक्स में आई 502 अंकों की गिरावट में इन्हीं कंपनियों को घाटा भी हुआ।

रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल)

आरएनआरएल के शेयरों ने सरकार के बचते ही गजब की मजबूती हासिल की। कंपनी के शेयर बुधवार को सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शुमार रहे। महज चार दिन में इसके शेयरों की कीमत में 22.71 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया। रिलायंस नैचुरल के शेयर बुधवार को 90.25 रुपये पर बंद हुए। हालांकि काफी समय से इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी।

तेल कंपनियों के मार्जिन पर पड़ रही मार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उबाल और मुकेश अंबानी की रिलांयस पेट्रोलियम के साथ कानूनी विवाद इसकी वजह थे। यह बात दीगर है कि बाजार की गिरावट से शुक्रवार को कंपनी बेपरवाह रही और उसके शेयर 95.5 रुपये पर बंद हुए।

रिलायंस पॉवर (आर पॉवर)

समूह की एक और अहम कंपनी आर पॉवर के शेयर वैसे तो खासे मजबूत रहे हैं, लेकिन चालू हफ्ते में अमर सिंह के साथ का फायदा इसे भी अच्छा खासा मिला। बिजली की किल्लत और उसकी बढ़ती मांग की वजह से देश भर में ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करने वालों की कमी नहीं है। आर पॉवर के शेयरों की सेहत भी इसी वजह से अच्छी रहती है, लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच सरकार बचने से कंपनी के शेयरों की कीमत बुधवार को 19.75 फीसद बढ़कर 170.95 रुपये पर पहुंच गई। बाजार की गिरावट ने शुक्रवार को इसके शेयरों को भी नहीं छोड़ा और इनकी कीमत 168.85 रुपये हो गई।

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम)

अनिल अंबानी समूह की सबसे प्रमुख और सबसे ज्यादा चर्चित कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की साख भी बाजार में इस हफ्ते काफी बढ़ी। बुधवार को इसके शेयर 12.21 फीसद चढ़कर 525.25 रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर कंपनी के शेयर 503.1 रुपये पर गिर गए।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (आर इन्फ्रा)

बुनियादी ढांचे से जुड़े तमाम क्षेत्रों में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में भी पूरे हफ्ते हलचल रही। सड़क, बिजली, शहरी बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, विशेष आर्थिक क्षेत्र और कई अन्य निर्माण परियोजनाओं में शामिल इस कंपनी के शेयर बुधवार को 10.36 फीसद की तेजी के साथ 1041 रुपये पर बंद हुए। लेकिन शुक्रवार को इनका भाव 984.65 रुपये ही रह गया।

First Published : July 25, 2008 | 11:41 PM IST