कंपनियां

‘विजन 2030’ के तहत अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने किया कॉरपोरेट हब का गठन

रिलायंस ने कहा कि आरजीसीसी की मुख्य टीम में उद्योग के अग्रणी सतीश सेठ, पुनीत गर्ग और के राजा गोपाल शामिल होंगे।

Published by
जेडन मैथ्यू   
Last Updated- November 18, 2024 | 12:14 PM IST

अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने रविवार को कहा कि उसने अपनी ‘विजन 2030’ की वृद्धि रणनीति के तहत एक पहल के रूप में रिलायंस ग्रुप कॉरपोरेट सेंटर (आरजीसीसी) का गठन किया है। समूह ने अपने बयान में कहा कि विस्तार और नवाचार के लिए किसी मूल केंद्र के रूप में स्थापित आरजीसीसी का उद्देश्य समूह के विविधता के प्रयासों की योजना तैयार करना और अनुभवी विशेषज्ञता के साथ उभरती प्रतिभाओं को मिलाकर अगली पीढ़ी के नेतृत्व को बढ़ाना है।’

रिलायंस ने कहा कि आरजीसीसी की मुख्य टीम में उद्योग के अग्रणी सतीश सेठ, पुनीत गर्ग और के राजा गोपाल शामिल होंगे। सेठ और गर्ग दोनों के ही पास नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञ गोपाल नए अवसरों और तकनीकी प्रगति के जरिये समूह का संचालन करते हुए नेतृत्व के अगले दौर का मार्गदर्शन करेंगे।

रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस कदम का उद्देश्य इन नेतृत्वकर्ताओं के विशाल अनुभव का इस्तेमाल करते हुए समूह के भविष्य की वृद्धि को आगे बढ़ाना है। इससे उद्योग की चुनौतियों से निपटने और नए अवसरों का लाभ उठाने, नवाचार को बढ़ावा देने तथा अपने ग्राहकों और हितधारकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने में मदद मिलेगी।’

समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वे अब ऋण मुक्त हो चुकी हैं और आगो की बढ़ोतरी के लिए नए क्षेत्रों की परियोजनाओं पर सक्रियता से काम कर रही हैं।

First Published : November 18, 2024 | 12:14 PM IST