ग्राहकों तक सीधे सामान पहुंचाने वाली एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया ने 2009 कैलेंडर वर्ष में अपना कारोबार 1,400 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी ने अगले दो साल में प्रत्यक्ष वितरकों की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाई है।
एमवे इंडिया के उपाध्यक्ष अंशु बुधराजा ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी अपने उत्पादों की कीमत में 5-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। बुधराजा के मुताबिक, पिछले कैलेंडर वर्ष में उसका कारोबार 1,128 करोड़ रुपये का था।
कंपनी की योजना मौजूदा वित्त वर्ष में 5-6 उत्पाद और लॉन्च करने की है। 500-600 करोड़ रुपये के पोषण और स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पादों के कारोबार को मजबूत करने के लिए कंपनी इस खंड में 4 नए उत्पादों को लॉन्च करेगी।
सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों का कारोबार जो 200 करोड़ रुपये का है, कंपनी के लिए दूसरा महत्वपूर्ण खंड है। निवेश योजनाओं के बारे में बुद्धिराजा ने बताया कि अब तक कंपनी ने 150 करोड़ रुपये निवेश कर दिए हैं।
इसमें से 26 करोड़ रुपये विदेशी प्रत्यक्ष निवेश से आए हैं। 2009 में 12-13 करोड़ रुपये की निवेश योजनाओं पर बात चल रही है। इसे विज्ञापनों पर खर्च किया जाएगा। वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कंपनी अपने वितरकों की संख्या बढ़ाकर 7.5 लाख करने जा रही है।
इसमें दो साल का समय लगेगा। इसके लिए कंपनी ने सदस्यता शुल्क 4,440 रुपये से घटाकर 995 रुपये कर दिया है। बुद्धिराजा ने बताया कि विभिन्न उत्पादों का 3 हजार रुपये हटा लिया गया है।
उनके मुताबिक, कंपनी ने तय किया है कि 1,000 रुपये प्रति आदमी की मौजूदा कमाई में अगले साल तक 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने कृषि उत्पाद आप्सा-80 लॉन्च किया है।
