कंपनियां

सबसे बड़ी होगी एमेजॉन की सेल!

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 27 सितंबर से शुरू, इस बार रिकॉर्डतोड़ सेल की उम्मीद

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- September 23, 2024 | 11:09 PM IST

एमेजॉन इंडिया को उम्मीद है कि इस बार का उसका महत्त्वपूर्ण सेल कार्यक्रम एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) अब तक का सबसे बड़ा होगा। इस बार एजीआईएफ 27 सितंबर से शुरू हो रहा है और प्राइम सदस्यों के लिए यह 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगा।

इस सालाना कार्यक्रम के लिए कंपनी ने भारी निवेश किया है। कंपनी ने बीते कुछ महीनों में विक्रेताओं की संख्या 14 लाख से बढ़ाकर 16 लाख की है। एमेजॉन के प्लेटफॉर्म पर इस बार विभिन्न श्रेणियों में 25 हजार से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे।

इसके अलावा, एमेजॉन इंडिया ने अपने परिचालन नेटवर्क में 1.10 लाख से अधिक अस्थायी नौकरी के अवसर भी पैदा किए हैं क्योंकि आने वाले त्योहारों से पहले कंपनी देश भर में लाखों ग्राहकों को अपनी सेवा देने के लिए तैयार है। एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (कैटगरी) सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि इस साल एजीआईएफ अब तक का सबसे बड़ा सेल इवेंट होगा। पिछले साल इस कार्यक्रम के दौरान हमारे प्लेटफॉर्म पर 1.1 अरब ग्राहक और करीब 40 लाख नए ग्राहक पहुंचे थे। इस साल हमें विश्वास है कि पुराने सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।’

एमेजॉन की प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट पर भी पिछले साल प्रमुख त्योहारी सेल इवेंट द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) के दौरान रिकॉर्ड 1.4 अरब ग्राहक पहुंचे थे। इस साल त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए एमेजॉन इंडिया ने अपने देश भर के परिचालन नेटवर्क में तीन नए फुलफिलमेंट सेंटर जोड़े हैं। इसमें 19 राज्यों में 4.3 करोड़ घनफुट से अधिक स्टोरेज स्पेस और सॉर्ट सेंटर शामिल हैं। करीब 2 हजार डिलिवरी स्टेशन भी हैं।

कंपनी की एमेजॉन एयर सर्विस भी है और इसने भारतीय रेलवे और भारतीय डाक से भी करार किया है। इससे कंपनी को देश के सभी इलाकों में सामान पहुंचाने में मदद मिलेगी। मार्केट रिसर्च फर्म डेटम इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल त्योहारों के दौरान भारत में ईकॉमर्स कंपनियां और ऑनलाइन विक्रेता 12 अरब डॉलर के सामान भेज सकते हैं, जो पिछले साल के 9.7 अरब डॉलर के मुकाबले 23 फीसदी अधिक है।

श्रीवास्तव ने कहा कि एमेजॉन इंडिया ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी बिक्री शुल्क में 12 फीसदी तक कमी की है। इसका मकसद सभी वर्ग के विक्रेताओं संग साझेदारी बढ़ाना है। इससे विक्रेताओं को एमेजॉन पर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ग्राहकों को भी सैमसंग, रियल मी, वन प्लस, इंटेल, सोनी प्ले स्टेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीऐंडजी, लॉरियल, टीसीएल, श्याओमी और आईएफबी जैसे ब्रांडों से ऑफर मिलेंगे। एसबीआई डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। प्राइम सदस्यों को अपने एमेजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट के जरिये खरीदारी करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रांड और विक्रेता इस बार ग्राहकों को फैशन ऐंड ब्यूटी, होम ऐंड किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंस जैसी श्रेणियों में उत्पादों पर 80 फीसदी तक छूट की पेशकश करने वाले हैं।

First Published : September 23, 2024 | 11:09 PM IST