अपने प्रमुख सेल कार्यक्रम प्राइम डे के आयोजन से पहले एमेजॉन इंडिया ने ‘मल्टी-सेलर फ्लेक्स’ (एमएसएफ) कार्यक्रम शुरू किया है ताकि वह छोटे शहरों एवं कस्बों के अपने पंजीकृत विक्रेओं को प्राइम सेवा के जरिये कमाने का अवसर प्रदान कर सके। एमएसएफ का उपयोग करने वाले विक्रेताओं को इस लॉन्च के साथ ही लाखों प्राइम सदस्यों तक पहुंच का लाभ मिलने लगेगा।
मल्टी-सेलर फ्लेक्स की जगहें अधिकृत तीसरे पक्ष के सेवा प्रदाताओं (स्थानीय उद्यमियों) द्वारा परिचालित फुलफिलमेंट सेंटर होंगी। इस कार्यक्रम के तहत एमेजॉन डॉट इन स्थानीय उद्यमियों के साथ साझेदारी करेगी ताकि विक्रेताओं को इन्वेंट्री के लिए भंडार और ग्राहकों के ऑर्डरों को प्रॉसेसिंग करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा सके। एमेजॉन विक्रेताओं को शिपिंग और लॉजिस्टिक मदद उपलब्ध कराएगी।
एमेजॉन इंडिया के निदेशक (सेलर फ्लेक्स) श्रीकांत श्रीराम ने कहा कि छोटे शहरों और कस्बों से बड़ी तादाद में विक्रेता ई-कॉमर्स से जुड़ रहे हैं और इसे देखते हुए कंपनी तीसरे पक्ष के सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी कर रही है। उन्हें मल्टी-सेलर फ्लेक्स साइट के स्वामित्व एवं परिचालन से राजस्व कमाने का अवसर मिलेगा। इससे छोटे शहरों एवं कस्बों के विक्रेताओं को एमेजॉन प्राइम तक पहुंच हासिल करने लाभ मिलेगा। इस प्रकार वे देश भर में अपने उत्पाद बेच सकेंगे।