कंपनियां

Amazon का बड़ा एलान, छोटे कारोबारी कमाएं अब ज्यादा पैसा

रेफरल शुल्क वह कमीशन है जो विक्रेता बेचे गए प्रत्येक उत्पाद के लिए एमेजॉन को देते हैं। शून्य रेफरल शुल्क 135 से अधिक उत्पाद श्रेणियों पर लागू है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- March 23, 2025 | 10:14 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने वाले देश भर के लाखों छोटे कारोबारियों की मदद का ऐलान किया है। उसने विक्रेता शुल्क में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। एमेजॉन डॉट इन पर विक्रेताओं की वृद्धि को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने 300 रुपये से कम कीमत वाले 1.2 करोड़ से अधिक उत्पादों पर शून्य रेफरल शुल्क की शुरुआत की है।

रेफरल शुल्क वह कमीशन है जो विक्रेता बेचे गए प्रत्येक उत्पाद के लिए एमेजॉन को देते हैं। शून्य रेफरल शुल्क 135 से अधिक उत्पाद श्रेणियों पर लागू है।

एमेजॉन ने ईजी शिप और सेलर फ्लेक्स जैसे बाहरी आपूर्ति चैनलों का इस्तेमाल करने वाले विक्रेताओं के लिए भी सरल सपाट दर पेश की है, जिसमें राष्ट्रीय शिपिंग की शुरुआती दरें घटकर 65 रुपये रह गई हैं जो फिलहाल 77 रुपये से शुरू होती हैं। ईजी शिप ऐसा आपूर्ति चैनल है जहां एमेजॉन विक्रेताओं की लोकेशन से पैकेज एकत्र करती है और उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाती है, जबकि सेलर फ्लेक्स तहत एमेजॉन विक्रेताओं के गोदाम के हिस्से का एमेजॉन आपूर्ति केंद्र के रूप में प्रबंध करती है।

एमेजॉन इंडिया के निदेशक (बिक्री साझेदार सेवाएं) अमित नंदा ने बातचीत में कहा, ‘यह एमेजॉन इंडिया के इतिहास में विक्रेता शुल्क में सबसे बड़ी कटौतियों में से एक है। यह हमारे विक्रेताओं के लिए कारोबार करने की लागत घटाने के हमारे निरंतर प्रयास में बड़ा कदम है।’

First Published : March 23, 2025 | 10:14 PM IST