कंपनियां

Amazon Pay UPI के 10 करोड़ ग्राहक हुए

डिजिटल भुगतान में छोटे शहरों का बड़ा योगदान

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 26, 2024 | 10:29 PM IST

एमेजॉन पे यूपीआई ने आज घोषणा की कि उसके ऐप ने 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। उसके ऐप पर मुख्य तौर पर मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट और ई-कॉमर्स लेन-देन होते हैं। कंपनी ने कहा है कि एमेजॉन पे यूपीआई को बड़ी सफलता मिली है। उसने एमेजॉन शॉपिंग ऐप और बाहरी प्लेटफॉर्मों दोनों पर लेनदेन को आसान बनाया है।

वर्ष 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से एमेजॉन पे यूपीआई को खासकर छोटे और मझोले शहरों में डिजिटल पहुंच बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में लोगों की मजबूत प्राथमिकता हासिल हुई है। इसके अलावा 18 से 24 की उम्र के लोगों ने एमेजॉन पे यूपीआई को अपनाने पर ज्यादा जोर दिया।

एमेजॉन पे इंडिया के मुख्य कार्यअधिकारी विकास बंसल ने कहा, ‘यूपीआई ने ग्राहकों के ऑनलाइन लेन-देन के तरीकों के बदलाव में बड़ा योगदान दिया है और हम यूपीआई तंत्र के भीतर एक विशाल और गैर-इस्तेमाल वाली क्षमता देख रहे हैं, जिसमें वॉलेट-ऑन-यूपीआई और यूपीआई पर क्रेडिट लाइन के अवसर शामिल हैं।’

हाल में, कियर्नी इंडिया और एमेजॉन पे इंडिया ने 120 शहरों और 7,000 प्रतिभागियों के बीच ‘हाउ अर्बन इंडिया पेज’ नाम से एक शोध कराया था। शोध रिपोर्ट के अनुसार यूपीआई का वर्चस्व कायम रहा, 53 प्रतिशत उपभोक्ता इसे ऑनलाइन खरीदारी के लिए और 25 प्रतिशत ऑफलाइन खरीदारी के लिए पसंद करते हैं।

First Published : August 26, 2024 | 10:29 PM IST