Amazon.com इंडिया के कंट्री हेड मनीष तिवारी ने आठ साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया है। वह अक्टूबर में कंपनी छोड़ देंगे। उनका इस्तीफा ऐसे समय आया है जब Amazon तेजी से भारत में अपना कारोबार बढ़ा रहा है।
कंपनी 2030 तक भारत में 26 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। लेकिन भारत में सख्त नियमों का भी सामना करना पड़ रहा है, जो उन्हें केवल एक मार्केटप्लेस के रूप में चलने के लिए बाध्य करते हैं।
Amazon का कहना है कि मनीष तिवारी ने कंपनी के बाहर एक नया मौका चुना है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
सूत्रों के मुताबिक, Amazon ने अभी तक भारत में टॉप पोजिशन के लिए किसी नए हेड की घोषणा नहीं की है। Amazon ने अपने बयान में कहा कि उभरते बाजारों के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल भारत की टीम के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण है।
ई-कॉमर्स दिग्गज पर भारत में अपनी वेबसाइट पर कुछ चुनिंदा विक्रेताओं को बढ़ावा देने का आरोप है। कंपनी ने इस आरोप को खारिज किया है। साल 2021 में रॉयटर्स ने खबर दी थी कि कंपनी ने भारत में अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नकली सामान बनाया और सर्च रिजल्ट्स में हेरफेर किया। कंपनी ने इन आरोपों को भी खारिज किया था। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)