एमेजॉन पर लगा जुर्माना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:16 AM IST

यूरोपीय संघ (ईयू) के नियामक ने डेटा सुरक्षा के उल्लंघन के मामले में ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन पर 88.6 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। एमेजॉन ने शुक्रवार को नियामक को दिए जवाब में कहा कि डेटा सुरक्षा से जुड़े लक्जमबर्ग नैशनल कमीशन ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी के खिलाफ एक फैसला दिया था जिसमें यह दावा किया गया था कि निजी डेटा के प्रसंस्करण की प्रक्रिया, यूरोपीय संघ के सामान्य डेटा सुरक्षा नियमन का अनुपालन नहीं करती है। एमेजॉन ने कहा कि यह फैसला सही नहीं है और वह इसके खिलाफ अपना पक्ष पुरजोर तरीके से रखेगी। एमेजॉन इससे पहले भी ईयू के जांच के घेरे में आ चुकी है। नवंबर में नियामक ने कंपनी के खिलाफ आरोप लगाया था कि यह अपने मंच पर उन कंपनियों के डेटा तक गलत तरीके से पहुंच बना रही है जो इसके मंच पर अपने उत्पाद बेचती हैं ताकि कंपनी को उनके मुकाबले अनुचित फायदा मिल सके।    

First Published : July 30, 2021 | 11:30 PM IST