परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कंपनी एलन करियर इंस्टीट्यूट ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म डाउटनट का अधिग्रहण किया है। सूत्रों ने बताया कि यह सौदा करीब एक करोड़ डॉलर का है।
एलन ने कहा कि डाउटनट उन छात्रों के लिए शंका समाधान प्रणाली का निर्माण जारी रखेगी, जिन्होंने दोनों में से किसी भी कंपनी की सेवाओं के लिए सदस्यता ली हुई है। डाउटनट की कई ऐप, वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों की मासिक पहुंच 3.2 करोड़ छात्रों तक है।
एलन के मुख्य कार्याधिकारी नितिन कुकरेजा ने कहा ‘शंकाओं का समय पर और प्रभावी समाधान शिक्षा में मुख्य उपभोक्ता जरूरत होता है।’ उन्होंने कहा कि डाउटनट का प्लेटफॉर्म हमें अपने छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को काफी बढ़ाने की अनुमति प्रदान करेगा।’ एलन अपना पाठ्यक्रम और अनुभव डाउटनट के छात्र आधार पर लाएगी।