कंपनियां

Allen करियर इंस्टीट्यूट ने एडटेक प्लेटफॉर्म Doubtnut का अधिग्रहण किया

डाउटनट की कई ऐप, वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों की मासिक पहुंच 3.2 करोड़ छात्रों तक है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- December 04, 2023 | 10:04 PM IST

परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कंपनी एलन करियर इंस्टीट्यूट ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म डाउटनट का अधिग्रहण किया है। सूत्रों ने बताया कि यह सौदा करीब एक करोड़ डॉलर का है।

एलन ने कहा कि डाउटनट उन छात्रों के लिए शंका समाधान प्रणाली का निर्माण जारी रखेगी, जिन्होंने दोनों में से किसी भी कंपनी की सेवाओं के लिए सदस्यता ली हुई है। डाउटनट की कई ऐप, वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों की मासिक पहुंच 3.2 करोड़ छात्रों तक है।

एलन के मुख्य कार्याधिकारी नितिन कुकरेजा ने कहा ‘शंकाओं का समय पर और प्रभावी समाधान शिक्षा में मुख्य उपभोक्ता जरूरत होता है।’ उन्होंने कहा कि डाउटनट का प्लेटफॉर्म हमें अपने छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को काफी बढ़ाने की अनुमति प्रदान करेगा।’ एलन अपना पाठ्यक्रम और अनुभव डाउटनट के छात्र आधार पर लाएगी।

First Published : December 4, 2023 | 10:04 PM IST