एयरटेल की सहायक ने खरीदा रोबी एग्जियाटा का अतिरिक्त हिस्सा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:55 PM IST

भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की उसकी सहायक भारती इंटरनैशनल ने बांग्लादेश की रोबी एग्जियाटा लिमिटेड की अतिरिक्त 6.3 फीसदी हिस्सेदारी ली। एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा, भारती इंटरनैशनल (सिंगापुर) उसकी छोड़ी गई सहायक है और उसने रोबी एग्जियाटा लिमिटेड (बांग्लादेश की इकाई) की 6.3 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी एनटीटी डोकोमो और उसकी समूह की इकाइयों से ली है।
कंपनी ने हालांकि सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया। अभी भारती इंटरनैशनल के पास ढाका मुख्यालय वाली कंपनी का 25 फीसदी हिस्सा है। रोबी बांग्लादेश में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क परिचालक है। रोबी, एग्जियाटा इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की सहायक है, जो अग्रणी दूरसंचार दिग्गज एग्जियाटा ग्रुप बेरहद की भी सहायक है, जो मलेशिया की है। साल 2010 में एयरटेल ने बांग्लादेश की वारिद टेलीकॉम की 70 फीसदी हिस्सेदारी ली थी। 
साल 2013 में उसने उस कंपनी की बाकी 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। साल 2020 में भारती एयरटेल और रोबी एग्जियाटा ने बांग्लादेश के परिचालन के विलय की घोषणा की। संयुक्त इकाई में एग्जियाटा की 68.7 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि भारती एयरटेल की 25 फीसदी।

First Published : June 9, 2020 | 11:55 PM IST