काफी विवादों के बाद भारती एयरटेल ने श्रीलंका में मोबाइल सेवा की शुरूआत की। यह सेवा 3.5जी नेटवर्क पर लॉन्च की गई। भारती एयरटेल श्रीलंका में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
इस अवसर पर भारती एयरटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि हमलोग इस घोषणा से काफी खुश हैं। हमलोग यह कोशिश करेंगे की श्रीलंका के लोग मोबाइल इंटरनेट और टेलीफोनी का भरपूर उपयोग कर सके।