कंपनियां

Airtel के शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील, सिंगटेल 8,568 करोड़ रुपये के स्टॉक्स की कर सकती है बिक्री

फ्लोर प्राइस भारती एयरटेल के शेयर के मौजूदा बाजार भाव से 3.3 प्रतिशत कम है। जेपी मॉर्गन इस सौदे की ब्रोकर हो सकती है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
देव चटर्जी   
Last Updated- May 15, 2025 | 11:03 PM IST

सिंगटेल निर्धारित ब्लॉक डील के जरिये शुक्रवार को भारती एयरटेल के एक अरब डॉलर (8,568 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर बेच सकती है। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सौदे का फ्लोर प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और सिंगटेल 4.76 करोड़ शेयर बेचने पर विचार कर रही है।

फ्लोर प्राइस भारती एयरटेल के शेयर के मौजूदा बाजार भाव से 3.3 प्रतिशत कम है। जेपी मॉर्गन इस सौदे की ब्रोकर हो सकती है। दिन के कारोबार के दैरान एयरटेल के शेयर का भाव 1.58 प्रतिशत बढ़कर 1,863.1 रुपये हो गया।

वर्तमान में सिंगापुर ​स्थित मुख्यालय वाली दूरसंचार कंपनी सिंगटेल के पास एयरटेल में खासी हिस्सेदारी है। यह अपनी सहयोगी कंपनी पेस्टल लिमिटेड के जरिये भारती एयरटेल में 9.5 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी रखती है। संयुक्त रूप में देखें, तो एयरटेल की प्राथमिक प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड (बीटीएल) में अपनी 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के जरिये एयरटेल में इसकी 29 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है।

First Published : May 15, 2025 | 10:41 PM IST