जिनेवा की इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने कहा है कि इस साल विमानन कंपनियों को 4.7 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।
कंपनी ने कहा है कि आय में 12 फीसदी तक की कमी आ सकती है और यह दौर न्यूयॉर्क में हुए 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों से भी खराब स्थिति होगी।
आईएटीए के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जियोवानी बिसिगनानी ने कहा कि विमानन उद्योग की हालत काफी खराब है। इस उद्योग के बारे में जितना अनुमान लगाया जा रहा था, उससे ज्यादा बुरा देखने को मिल रहा है। इस संगठन के अंतर्गत विश्व की 230 विमानन कंपनियां शामिल हैं।
आईएटीए ने कहा है कि इस साल माल ढुलाई में 12 फीसदी और यात्रियों की संख्या में 5.7 फीसदी की कमी होने की संभावना है।
