कंपनियां

लाभ में आने के लिए तौर-तरीके मजबूत करेगी एयर इंडिया

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में ये बातें कहीं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 27, 2024 | 10:30 PM IST

टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया अगले साल 2025 में अपने कामकाज के तरीकों और प्रक्रियाओं को मजबूत करेगी, जिससे कि वह सक्षम बन जाए और परिचालन लाभ में आ जाए। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल उत्कृष्टता की साझा संस्कृति विकसित करने, जवाबदेही और ग्राहकों के पंसद बनाने पर ध्यान देगी जिससे कि दोनों विलय से जुड़ी अनिश्चितताएं और चुनौतियां खत्म हो जाएं। नवंबर में विस्तारा का पूर्ण सेवा विमानन कंपनी एयर इंडिया में विलय किया गया था। उससे एक महीने पहले एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हुआ था जो एयर इंडिया की कम लागत वाली सहायक विमानन कंपनी है।

एयर इंडिया समूह के कर्मचारियों को भेजे संदेश में विल्सन ने कहा है, ‘2025 में विमानन कंपनी की कई और प्रमुख पहलों पर प्रगति दिखेगी। कंपनी अपनी कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाएगी ताकि हम न केवल सुसंगत रहें, बल्कि दक्ष बनें और मुनाफे में आ सकें।’

First Published : December 27, 2024 | 10:30 PM IST