मुंबई उपनगरीय इलाके की बिजली वितरण कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिडेट (एईएमएल) अपने सभी ग्राहकों को हरित शुल्क की पेशकश कर रही है। कॉर्पोरेट, औद्योगिक, वाणिज्यिक व आवासीय सहित सभी ग्राहकों को थोड़ा सा ज्यादा शुल्क देकर हरित ऊर्जा की तरफ जाने का विकल्प होगा। मौजूदा बिलिंग चक्र में यह किया जा सकता है और ग्राहकों को हर महीने ग्रीन पावर सर्टिफिकेट मिलेगा और साथ ही अलग तरह का हरे रंग का बिल मिलेगा, जो हरित ऊर्जा शुल्क का संकेतक होगा। कंपनी के बयान के मुताबिक ग्राहकों को हरित शुल्क के विकल्प के लिए 066 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान करना होगा और उन्हें कुल बिजली खपत में हरित ईंधन की प्रतिशत मात्रा के चयन का भी अधिकार होगा।
