कंपनियां

Adani Wilmar Q4 Results: अदाणी विल्मर का चौथी तिमाही में मुनाफा 60 प्रतिशत घटा

Published by
भाषा
Last Updated- May 03, 2023 | 1:57 PM IST

Adani Wilmar Q4 Results: खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत घटकर 93.61 करोड़ रुपये रह गया है।

आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 234.29 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 13,945.02 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,979.83 करोड़ रुपये थी।

वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में अदाणी विल्मर का मुनाफा 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई। 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपये था।

अदाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है। इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है।

First Published : May 3, 2023 | 1:57 PM IST