उद्योगपति गौतम अदाणी के की कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि बीएसई ने उनके ग्रुप की चार कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट को बढ़ा दिया है। इन कंपनियों के नाम है–अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) और अदाणी पावर (Adani Power) ।
बता दें कि घरेलू इक्विटी एक्सचेंज बीएसई ने अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांस और अदाणी विल्मर के सर्किट लिमिट को 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है। वहीं, अदाणी पावर सर्किट की लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है। ये नए बदलाव आज यानी 7 जून से लागू हो जाएंगे।
मंगलवार की बात करें तो अदाणी विल्मर और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 0.61 फीसदी और 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद शेयरों की कीमत क्रमशः 429.6 रुपये और 816.2 रुपये हुई थी। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.5 फीसदी बढ़कर 992.85 रुपये हुए थे और अदाणी पावर के शेयर 1.4 फीसदी बढ़कर 263 रुपये पर बंद हुए।
जानें सर्किट का क्या होता है मतलब
एक्सचेंज शेयरों में उतार-चढ़ाव रोकने के लिए एक लिमिट तय करता है, जिसकों शेयर इंट्रा-डे के दौरान क्रॉस नहीं कर सकता। इसमें शेयरों के मूवमेंट और वोलैटिलिटी की ट्रेकिंग की जाती है और उसी के आधार पर सर्किट लिमिट को रिव्यू किया जाता है।
बता दें कि अदाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव में स्थिरता देखने को मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सचेंज ने सर्किट में ये बदलाव करने का फैसला लिया।
हालांकि, लिमिट बढ़ाने के बाद एक्सचेंज कंपनी के शेयरों की चाल पर फोकस रखेगा।
बता दें कि अदाणी ग्रुप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने के लिए पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए कुल 2.65 बिलियन डॉलर का लोन चुका दिया है, जो कि समूह की लिस्टिड फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था।