अदाणी समूह के शेयरों में गुरुवार को हुई बिकवाली से गौतम अदाणी फैमिली की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। अदाणी फैमिली का नेटवर्थ गुरुवार को 20.1 फीसदी घटकर करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये रह गई जो मंगलवार को 9.8 लाख करोड़ रुपये थी।
अमेरिकी डॉलर के लिहाज से फैमिली की नेटवर्थ मंगलवार के 115.5 अरब डॉलर से घटकर 91.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई। इस बिकवाली से साल की शुरुआत में अदाणी के शेयरों में हुई बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा साफ हो गया। अपने सर्वोच्च स्तर पर फैमिली का नेटवर्थ इस साल जुलाई के आखिर में 136.3 अरब डॉलर था।
शेयर बाजार बुधवार को महाराष्ट्र चुनाव के कारण बंद थे। समूह की विभिन्न कंपनियों में हर तिमाही के आखिर में अदाणी फैमिली की सीधी हिस्सेदारी के आधार पर यह विश्लेषण किया गया है। अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 15.7 फीसदी घटकर 12.05 लाख करोड़ रुपये रह गया जो मंगलवार को 14.28 अरब डॉलर था।
गुरुवार की गिरावट के साथ अदाणी फैमिली की नेटवर्थ सितंबर 2024 के आखिर के बाद से 28.7 फीसदी नीचे है। जब सितंबर में भारतीय शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर था तब फैमिली की नेटवर्थ 10.9 लाख करोड़ रुपये थी।