कंपनियां

Adani ग्रुप का 2-3 साल में 90,000 करोड़ रुपये एबिटा आय का लक्ष्य

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसे आगामी वर्षों में एबिटा 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 25, 2023 | 6:35 PM IST

अदाणी ग्रुप ने कारोबार में मजबूत वृद्धि के साथ कर-पूर्व लाभ में 20 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 2-3 साल में एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) को बढ़ाकर 90,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने एक टिप्पणी में यह बात कही।

अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की शोध रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों का विश्वास वापस जीतने के लिए इसी महीने कुल 2.65 अरब डॉलर का ऋण समय से पहले चुकाया।

अदाणी ग्रुप अब हवाई अड्डों, सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, सौर पैनल, परिवहन और रसद, बिजली और पारेषण जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि देख रहा है।

कंपनी ने कहा कि ग्रुप के कई नए बुनियादी ढांचे के निवेश से भी आने वाले वर्षों में लाभ मिलने लगेगा। ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसे आगामी वर्षों में एबिटा 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

First Published : June 25, 2023 | 6:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)