कंपनियां

Adani Group एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाकर मैच्योरिटी से पहले छुड़ाएगा 3 कंपनियों के गिरवी शेयर्स

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 06, 2023 | 7:12 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तक (promoters) कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे शेयरों (pledged shares) को परिपक्वता अवधि (maturity period) से पहले छुड़ाने के लिये 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगे। इसकी परिपक्वता अगले वर्ष सितंबर में होनी है।

समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गिरवी रखे गए ये शेयर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन के हैं। बयान के अनुसार, ‘‘यह कदम शेयरों को गिरवी रखकर वित्तपोषण की व्यवस्था वाले सभी मामलों में समय-पूर्व भुगतान के प्रर्वतकों के आश्वासन के अनुरूप है।’’

अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ कथित धोखाधड़ी और शेयरों में गड़बड़ी के आरोपों को देखते हुए यह बयान महत्वपूर्ण है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

बयान के अनुसार, ‘‘हाल में बाजार में आए उतार-चढ़ाव और सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को कम करने की प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता के परिप्रेक्ष्य में हमें यह सूचना देते हुए खुशी है कि प्रवर्तकों ने 111.4 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करने का फैसला किया है। वैसे इसकी परिपक्वता अवधि सितंबर 2024 की थी।’’

इस भुगतान से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के 16.827 करोड़ शेयर वापस आएंगे जो प्रवर्तकों की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अदाणी  ग्रीन के मामले में 2.756 करोड़ शेयर यानी प्रवर्तकों की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी जारी होगी। वहीं अदाणी ट्रांसमिशन के 1.177 करोड़ शेयर जारी होंगे। यह प्रवर्तकों की 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

First Published : February 6, 2023 | 3:07 PM IST