प्रतीकात्मक तस्वीर
अदाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पास ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी है। साथ ही उसके कारोबार ने दिसंबर, 2024 को समाप्त 12 माह की अवधि में रिकॉर्ड कर-पूर्व मुनाफा हासिल किया है। सीमेंट तथा खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाले देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा समूह की ओर से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों पर बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा, अगले 28 महीनों के लिए नकदी शेष लंबी अवधि के ऋण चुकौती से अधिक है जबकि खंड स्तर पर नकदी शेष 53,024 करोड़ रुपये है।
इसमें कहा गया, ‘‘ इस खंड की कंपनियों में कम से कम अगले 12 महीनों के लिए ऋण के भुगतान की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी बनाए रखी गई है।’’ नकद शेष सकल ऋण का 20.5 प्रतिशत दर्शाता है। इसमें कहा गया, ‘‘ इन बढ़ते नकदी प्रवाह ने लगातार निवेश को सक्षम किया है.. 30 सितंबर, 2024 तक पिछले 12 महीनों के लिए एफएफओ या कर के बाद नकदी 58,908 करोड़ रुपये थी।’’
इसमें कहा गया, कैलंडर वर्ष 2024 में कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 86,789 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि है। केवल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ही कर पूर्व आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 22,823 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के तहत उभरते व्यवसाय जैसे सौर व पवन विनिर्माण और हवाई अड्डे इस वृद्धि की मुख्य वजह रहे। ये व्यवसाय एईएल के बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इनमें 45 प्रतिशत और पिछले 12 महीने की अवधि में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान सकल ऋण 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 के अंत तक 2.41 लाख करोड़ रुपये था। नकद शेष को समायोजित करने के बाद शुद्ध कर्ज 2.05 लाख करोड़ रुपये रहा, जो मार्च, 2024 के अंत तक 1.81 लाख करोड़ रुपये था। समूह का करीब 85 प्रतिशत लाभ इसके बुनियादी ढांचा कारोबार, विशेषकर उपयोगिताओं और परिवहन से आता है।
अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises Limited [AEL] का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के दौरान सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1,56,343 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि Adani Enterprises Limited [AEL] भारत के सबसे बड़े सूचीबद्ध इनक्यूबेटर में से एक है। इसने कई सफल व्यवसायों की परिकल्पना की है, उन्हें विकसित और परिपक्व किया है। इनमें बंदरगाह कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, शहर गैस वितरक अदाणी टोटल गैस, बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और जिंस कंपनी अदाणी विल्मर शामिल हैं। कंपनी हवाई अड्डा, सौर मॉड्यूल और पवन टर्बाइन, हरित हाइड्रोजन, सड़क निर्माण, डेटा सेंटर और तांबा क्षेत्र में कार्यरत है।
रिपोर्ट के अनुसार, “कई सफल उद्योग-अग्रणी व्यवसायों की इनक्यूबेटर एईएल भविष्य की वृद्धि को गति देने के लिए महत्वाकांक्षी रूप से हरित हाइड्रोजन और इसके पारिस्थितिकी तंत्र में विविधता ला रही है।” रिपोर्ट में कहा गया, “नवंबर, 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग (यूएस-डीओजे) के नोटिस (रिश्वतखोरी के आरोपों पर) के बाद शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद एईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत बुनियादी बातों और परिचालन आधार के जरिये अच्छा प्रदर्शन किया है।” इसे ‘सेकी’ से ‘साइट’ योजना के अंतर्गत 101.5 मेगावाट प्रति वर्ष इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण सुविधा के लिए ठेका मिला है। ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन (साइट) योजना के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप एक वित्तीय कार्यक्रम है जो भारत में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और इलेक्ट्रोलाइज़र के निर्माण का समर्थन करता है। यह योजना राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है, जिसका परिव्यय 2029-30 तक 19,744 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट में कहा गया, “वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान, Adani Enterprises Limited [AEL] का एकीकृत राजस्व 17.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,56,343 करोड़ रुपये, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन-पूर्व कमाई (ईबीआईटीडीए) 37.5 प्रतिशत बढ़कर 28,563 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,245 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।” ईबीआईटीडीए (EBITA) और शुद्ध मार्जिन क्रमशः 6.47 प्रतिशत बढ़कर 18.3 प्रतिशत और 2.55 प्रतिशत बढ़कर 5.9 प्रतिशत होने का अनुमान है।
अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने सितंबर 2024 तिमाही (Q2FY25) में अपनी कुल शुद्ध लाभ में सात गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी का कारण राजस्व में सुधार और वित्तीय खर्चों में कमी रही। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,742 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 228 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई में यह उछाल तब आया, जब कुल बिक्री 15.7 प्रतिशत बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20,787.29 करोड़ रुपये हो गए। हालांकि, वित्तीय खर्चों में 32 प्रतिशत की कमी आई और यह 909.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गए।
वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज ने अब तक का सबसे अधिक छमाही EBITDA 8,654 करोड़ रुपये दर्ज किया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह उसके नए प्रोजेक्ट्स में शामिल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रहा। ईबिटडा का मतलब ब्याज, टैक्स, मूल्य घटने और कर्ज माफ होने से पहले की कमाई होती है।
सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ईबिटडा 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये हो गया है। अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, “यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की तेजी से बढ़ती क्षमता और संसाधनों के उपयोग की बदौलत हुआ है।”
इस तिमाही के दौरान, अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने पहले BOT (Build-Operate-Transfer) प्रोजेक्ट पानागढ़-पलसित के लिए संचालन शुरू करने की अस्थायी तारीख (COD) प्राप्त की। इसके अलावा, कंपनी को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से तालदीह में सात मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले लौह अयस्क खदान के विकास और संचालन के लिए Letter of Award मिला है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)