कंपनियां

इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से 90 प्रतिशत एबिटा पर अदाणी की नजर

एनर्जी एवं यूटिलिटी सेगमेंट का कंपनी के इन्फ्रा व्यवसाय के मुनाफे में अभी 49 प्रतिशत योगदान है और अन्य 25 प्रतिशत मुनाफा परिवहन तथा शेष सीमेंट तथा लॉजि​स्टिक बिजनेस से आता है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- June 21, 2023 | 10:57 PM IST

अदाणी समूह वर्ष 2025 तक इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से अपना करीब 90 प्रतिशत एबिटा हासिल करेगा, जो मौजूदा समय में 83 प्रतिशत है। कंपनी के प्रमुख अ​धिकारियों ने हाल में बैंकरों के साथ बातचीत में इसकी जानकारी दी।

एनर्जी एवं यूटिलिटी सेगमेंट का कंपनी के इन्फ्रा व्यवसाय के मुनाफे में अभी 49 प्रतिशत योगदान है और अन्य 25 प्रतिशत मुनाफा परिवहन तथा शेष सीमेंट तथा लॉजि​स्टिक व्यवसायों से हासिल होता है। बैंकरों को बताया गया कि व्यवसाय में अच्छी तेजी आएगी और नवी मुंबई हवाई अड्डा जैसी कई नई तथा अन्य परियोजनाओं का संपूर्ण एबिटा में बड़ा योगदान रहेगा।

अ​धिकारियों का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से ज्यादा योगदान का संपूर्ण एबिटा पर सकारात्मक असर दिखेगा और इससे समूह को मजबूत नकदी प्रवाह में मदद मिलेगी। इस घटनाक्रम से अवगत एक अ​धिकारी ने कहा, ‘अदाणी पोर्टफोलियो ने अपने सभी व्यवसायों में मजबूत पहचान बनाई है। यह रुझान मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी बना रहा।’

वित्त वर्ष 2023 में अदाणी कंपनियों द्वारा अर्जित कुल एबिटा 36 प्रतिशत तक बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अ​धिकारी ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स जैसी समूह की कुछ कंपनियां बॉन्डों की पुनर्खरीद पहले ही शुरू कर चुकी हैं।

First Published : June 21, 2023 | 8:21 PM IST