निवेश कंपनी ऐक्टिस ने मैक्वेरी ऐसेट मैनेजमेंट से गुजरात स्थित स्ट्राइड क्लाइमेट इन्वेस्टमेंट्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह भारत में उसका सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो है। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस सौदे का उद्यम मूल्य करीब 32.5 करोड़ डॉलर है। इस सौदे का इक्विटी मूल्य करीब 16.3 करोड़ डॉलर है।
स्ट्राइड के इस पोर्टफोलियो में सात राज्यों के 21 कार्यस्थलों पर 371 मेगावॉट की परिचालनगत सौर परियोजनाएं शामिल हैं और गुजरात में इनकी संख्या अधिक है। बयान के अनुसार इन परिसंपत्तियों के पास केंद्र और राज्य सरकारों और निजी खरीदारों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते हैं। ऐक्टिस के लॉन्ग लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख, पार्टनर एड्रियन मुकालोव ने कहा, ‘स्ट्राइड का यह अधिग्रहण ऐक्टिस के लॉन्ग लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश के दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।’
यह अधिग्रहण भारत में ऐक्टिस की अक्षय ऊर्जा में बढ़ती मौजूदगी में इजाफा करेगा जहां यह पहले से ही ब्लूपाइन एनर्जी और एथेना रिन्यूएबल्स का संचालन करती है। कंपनी ने एशिया में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा में 7.1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और उसके पास 8 गीगावॉट से अधिक की स्थापित क्षमता है। इसमें 5.5 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा शामिल है। भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि और साल 2030 तक बिजली का 50 प्रतिशत हिस्सा अक्षय ऊर्जा से प्राप्त करने का प्रयास इस क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। ऐक्टिस के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर में साझेदार अभिषेक बंसल ने कहा, ‘यह माहौल खास तौर पर ऐक्टिस जैसे निवेशकों के लिए पर्याप्त अवसर पैदा कर रहा है।