तीन बोइंग बी777 विमानों के अधिग्रहण के लिए जेट एयरवेज के साथ संघर्ष कर रही एस एविएशन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उसने फरवरी 2025 की शुरुआत में कन्वर्जन स्लॉट के लिए एक और विमान खरीदा है।
माल्टा स्थित एस एविएशन की पैतृक कंपनी चैलेंज ग्रुप के मुख्य निवेश अधिकारी माइकल कोइश ने कहा कि उनके पास 2025 की शुरुआत में यात्री विमान को मालवाहक विमान में बदलने के लिए कन्वर्जन स्लॉट (विमान का प्रकार बदलने के लिए दिए गए समय स्लॉट) हैं और इसके लिए उन्हें जल्द ही विमान खरीदने की जरूरत है।
लेकिन जेट एयरवेज के ऋणदाताओं और एयरलाइन के सफल बोलीदाता जालान कालरॉक कंसोर्टियम, दोनों से सहयोग के अभाव की वजह से उन्हें बाजार से अन्य विमान खरीदने को बाध्य होना पड़ा, जिसमें महज 3 से 4 महीने लगे।
उन्होंने कहा, ‘हमने 2025 की पहली तिमाही से शुरू होने वाले कई कन्वर्जन स्लॉट हासिल किए हैं। हमने शुरू में इस समय सीमा को पूरा करने के लिए 2024 के मध्य तक इन जेट विमानों की खरीद को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा था। हालांकि बैंकों और एसआरए (सक्सेसफुल रिजोल्यूशन एप्लीकेंट, जो जेकेसी है) से सहयोग के अभाव की वजह से सौदे में काफी विलंब हुआ।’
‘हमने अभिरुचि पत्र पर हस्ताक्षर किए और दो साल पहले जेट के खाते में 56 लाख डॉलर स्थानांतरित किए। समाधान योजना के तहत, यह सौदा 45 दिनों के भीतर पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है, और वे अपने कदम पीछे खींचते जा रहे हैं।’