इलेक्ट्रिकल उपकरण की आपूर्ति करने वाली एबीबी इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली ट्रांसमिशन कंपनी पावरग्रिड से 425 करोड़ रुपये मूल्य के आर्डर हासिल किए हैं।
कंपनी ने कहा कि इस आर्डर के तहत विभिन्न राज्यों में पावर सब-स्टेशनों की डिजाइन आपूर्ति स्थापना और उन्हें चालू करना शामिल है।
सब-स्टेशन परियोजनाएं पावरग्रिड के कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इसके तहत 2012 तक अंतर क्षेत्रीय बिजली हस्तांतरण क्षमता बढ़ाकर करीब 37,000 मेगावाट पहुंचाया जाना है।
