ईएक्सएल की आय में 65 फीसदी की वृद्धि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

बीपीओ कंपनी ईएक्सएल सर्विस होल्डिंग्स को कुल आय में लगभग 65 फीसदी मुनाफा हुआ है।


कंपनी को दिसंबर 2007 में लगभग 40 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है, जबकि दिसंबर 2006 में यह आंकड़ा लगभग 24 करोड़ रुपये था। साल 2006 के आखिरी तिमाही में कंपनी का राजस्व लगभग 159 करोड़ रुपये था।


साल 2007 की आखिरी तिमाही में यह आंकड़ा 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 204 करोड़ रुपये पहुंच गया था।


साल 2006 में कंपनी की कुल आय लगभग 54 करोड़ रुपये थी। साल 2007 में कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर लगभग 109 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।


इसी वक्त में ईएक्सएल का राजस्व भी 2006 के 493 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर लगभग 729 करोड़ रुपये हो गया है।


कंपनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी विक्रम तलवार ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि साल 2007 में कंपनी ने असाधारण विकास किया है।


 कंपनी को इस साल 38 नए ग्राहक मिले हैं और पुराने ग्राहकों से भी सभी इकाइयों में कंपनी को लगातार समर्थन मिला हैं।


कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ने बताया कि साल 2007 कंपनी के परिचालन कार्यों के लिए भी बेहद अच्छा रहा है। साल 2008 में कंपनी ने 820-840 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है।


ईएक्सएल का बीपीओ व्यापार कं पनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा। कंपनी के  कुल राजस्व का लगभग 82.3 फीसदी हिस्सा इसी बीपीओ व्यापार से आया है।


पिछले एक साल में इसमें लगभग 51.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के सलाहकार व्यापार भी प्रतिवर्ष लगभग 48.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

First Published : March 12, 2008 | 7:29 PM IST