facebookmetapixel
आधुनिक बिजली व्यवस्था की जटिलता का समाधान सिर्फ नई मूल्य निर्धारण प्रणाली से संभवYear Ender 2025: Income Tax के लिहाज से 2025 बड़ा साल, Taxpayers के लिए कई फायदेपीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षक

ईएक्सएल की आय में 65 फीसदी की वृद्धि

Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

बीपीओ कंपनी ईएक्सएल सर्विस होल्डिंग्स को कुल आय में लगभग 65 फीसदी मुनाफा हुआ है।


कंपनी को दिसंबर 2007 में लगभग 40 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है, जबकि दिसंबर 2006 में यह आंकड़ा लगभग 24 करोड़ रुपये था। साल 2006 के आखिरी तिमाही में कंपनी का राजस्व लगभग 159 करोड़ रुपये था।


साल 2007 की आखिरी तिमाही में यह आंकड़ा 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 204 करोड़ रुपये पहुंच गया था।


साल 2006 में कंपनी की कुल आय लगभग 54 करोड़ रुपये थी। साल 2007 में कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर लगभग 109 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।


इसी वक्त में ईएक्सएल का राजस्व भी 2006 के 493 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर लगभग 729 करोड़ रुपये हो गया है।


कंपनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी विक्रम तलवार ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि साल 2007 में कंपनी ने असाधारण विकास किया है।


 कंपनी को इस साल 38 नए ग्राहक मिले हैं और पुराने ग्राहकों से भी सभी इकाइयों में कंपनी को लगातार समर्थन मिला हैं।


कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ने बताया कि साल 2007 कंपनी के परिचालन कार्यों के लिए भी बेहद अच्छा रहा है। साल 2008 में कंपनी ने 820-840 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है।


ईएक्सएल का बीपीओ व्यापार कं पनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा। कंपनी के  कुल राजस्व का लगभग 82.3 फीसदी हिस्सा इसी बीपीओ व्यापार से आया है।


पिछले एक साल में इसमें लगभग 51.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के सलाहकार व्यापार भी प्रतिवर्ष लगभग 48.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

First Published - March 12, 2008 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट