facebookmetapixel
घर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

ईएक्सएल की आय में 65 फीसदी की वृद्धि

Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

बीपीओ कंपनी ईएक्सएल सर्विस होल्डिंग्स को कुल आय में लगभग 65 फीसदी मुनाफा हुआ है।


कंपनी को दिसंबर 2007 में लगभग 40 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है, जबकि दिसंबर 2006 में यह आंकड़ा लगभग 24 करोड़ रुपये था। साल 2006 के आखिरी तिमाही में कंपनी का राजस्व लगभग 159 करोड़ रुपये था।


साल 2007 की आखिरी तिमाही में यह आंकड़ा 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 204 करोड़ रुपये पहुंच गया था।


साल 2006 में कंपनी की कुल आय लगभग 54 करोड़ रुपये थी। साल 2007 में कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर लगभग 109 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।


इसी वक्त में ईएक्सएल का राजस्व भी 2006 के 493 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर लगभग 729 करोड़ रुपये हो गया है।


कंपनी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी विक्रम तलवार ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि साल 2007 में कंपनी ने असाधारण विकास किया है।


 कंपनी को इस साल 38 नए ग्राहक मिले हैं और पुराने ग्राहकों से भी सभी इकाइयों में कंपनी को लगातार समर्थन मिला हैं।


कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ने बताया कि साल 2007 कंपनी के परिचालन कार्यों के लिए भी बेहद अच्छा रहा है। साल 2008 में कंपनी ने 820-840 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है।


ईएक्सएल का बीपीओ व्यापार कं पनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा। कंपनी के  कुल राजस्व का लगभग 82.3 फीसदी हिस्सा इसी बीपीओ व्यापार से आया है।


पिछले एक साल में इसमें लगभग 51.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के सलाहकार व्यापार भी प्रतिवर्ष लगभग 48.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।

First Published - March 12, 2008 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट