कंपनियां

मूल्य में 6 फीसदी बदलाव : Meesho

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- June 01, 2023 | 10:17 PM IST

देशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो (Meesho) के मूल्यांकन में कमी ई-कॉमर्स उद्योग के रुझान की दृष्टि से ‘अपेक्षा के अनुरूप’ है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी धीरेश बंसल ने मीशो में प्रमुख निवेशक फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स द्वारा मूल्यांकन में कटौती किए जाने पर पूछे गए सवालों के जवाब में यह कहा।

अमेरिका के सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज (एसईसी) को दी गई सूचना के अनुसार इस निवेश फर्म ने मीशो के मूल्यांकन को 9.7 प्रतिशत तक घटाकर 4.4 अरब डॉलर कर दिया है। मीशो ने पिछली बार सितंबर 2021 में 4.9 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 57 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। इसकी अगुआई फिडेलिटी और बी कैपिटल ग्रुप ने की थी।

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बंसल ने कहा कि तब से दुनिया में काफी कुछ बदला है। वैश्विक स्तर पर विस्तृत ई-कॉमर्स उद्योग में सूचीबद्ध कंपनियों का मूल्यांकन पिछले दो साल के दौरान 50 से 70 प्रतिशत तक कम हो चुका है।

बंसल ने कहा कि हमारा मूल्य परिवर्तन लगभग 10 प्रतिशत है, जिसमें से करीब चार प्रतिशत ईसॉप जारी करने की वजह से है। इसलिए मूल्य में वास्तविक परिवर्तन केवल छह प्रतिशत ही है, जो हमें लगता है कि अपेक्षा के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि विस्तृत उद्योग ने कई बदलाव देखे हैं। छह प्रतिशत ऐसी चीज है, जो किसी सूचीबद्ध कंपनी में लगभग रोजमर्रा के आधार पर होती है।

बंसल ने यह भी कहा कि कंपनी शुद्ध लाभ के आधार पर चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) के भीतर लाभ में आने का लक्ष्य बना रही है। जनवरी 2022 और पिछली तिमाही के बीच कंपनी ने व्यय में लगभग 90 प्रतिशत तक की कमी की है। मीशो ने विक्रेताओं को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं से राजस्व बढ़ाने और इसे हासिल करने के लिए लागत कुशलता पर ध्यान केंद्रित किया है।

First Published : June 1, 2023 | 10:17 PM IST