देशभर में खुलेंगे 20 एग्री हाइपरमार्केट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:21 PM IST

हैदराबाद सिथत खुदरा एवं सेवाप्रदाता कंपनी विश्वास बिजनेस सिनेर्जिज प्राइवेट लिमिटेड (वीबीएसपीएल) देशभर में 20 एग्री हाइपर मार्केट खोलने जा रही है।


ये मार्केट वित्त वर्ष 2008-09 के अंत तक तैयार हो जाएंगे। वीबीएसपीएल के फिलवक्त 3 राज्यों में कुल 310 छोटे खुदरा स्टोर्स हैं, जिनमें 270 आंध्र प्रदेश और 20-20 कर्नाटक एवं तमिलनाडु में हैं। गौरतलब है कि इस कंपनी के स्टोरों में एक ही छत के नीचे कृषिगत सामानों से ले कर किसानों के लिए विभिनन सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं।


किसानों को यहां तकनीकी सहायता, गुणवत्ता संवर्धन और कारोबार के लिए अच्छी कंपनियां उपलब्ध कर्राई जाती हैं। कंपनी सूत्रों के मुताबिक कंपनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाना है।

First Published : April 8, 2008 | 12:18 AM IST