कभी राजा भोज को भी गंगू तेली से जलन होती है! जी हां, थोक बाजार में माल का पूरा गोदाम लेकर बैठे कारोबारियों के साथ ऐसा ही हो रहा है। उन्हें खुदरा कारोबारियों से जलन हो रही है, जो उन्हीं से सामान ले जाते हैं। वजह हैं कीमतें।
थोक और खुदरा कीमत में ज्यादा से ज्यादा कितना अंतर हो सकता है? आप सोच रहे होंगे, अधिक से अधिक 10-20 फीसदी। लेकिन नहीं। दिल्ली में सच्चाई इससे परे हैं। यहां थोक व खुदरा कीमतों में 30-40 फीसदी और किसी-किसी आइटम में तो उससे भी अधिक का अंतर है।
खुदरा पर काबू नहीं
बाजार में राज करने वाले थोक कारोबारियों को भी इस बात का बड़ा मलाल है। उनका कहना है कि थोक कीमत बढ़ते ही सरकार से लेकर उपभोक्ता तक चिल्लाने लगते हैं। इसके उलट खुदरा बाजार की कीमतों को नियंत्रित करने का कोई ठोस उपाय नहीं है।
खाद्य तेल की कीमत थोक बाजार व खुदरा बाजार में देखने से यह तस्वीर साफ हो जाती है। खाद्य तेल के थोक कारोबारी पिछले दो महीनों से मंदी का शिकार है। लेकिन खुदरा बाजार में तेल के भाव में तेजी अब भी कायम है।
तेल के थोक कारोबारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं कि थोक बाजार में तेजी आते ही हो-हल्ला मच जाता है और छापे पड़ने लगते हैं। स्टॉक की सीमा तय होने लगती है।
उनका कहना है कि खुदरा कारोबारी यह कहते फिरते हैं कि थोक बाजार ही तेज है। लेकिन भाव मंदा होने पर भी खुदरा बाजार में वही कीमत लागू रहती है, जो तेजी के दौर में होती है।
दाल के एक थोक व्यापारी कहते हैं, ‘हम तो यह सोच रहे हैं कि थोक काम छोड़कर खुदरा काम कर ले। थोक बाजार में 5000 बोरी का सौदा खुदरा बाजार की 500 बोरी के सौदे के बराबर है।’
दाल आसमान पर
दाल की कीमत में भी थोक व खुदरा बाजार में आसमान जमीन का अंतर है। दाल के थोक कारोबारी व अनाज मंडी के उप-प्रधान (द्वितीय) कहते हैं, ‘दाल के मामले में थोक व खुदरा कीमत में प्रति किलोग्राम 15-20 रुपये का अंतर होता है। खुदरा बाजार में दाल की कीमतें वाकई बहुत ज्यादा हैं। लेकिन खुदरा कारोबारी क्या करते हैं, यह देखना तो सरकार का ही काम है।’
ब्रांड ने उछाला चावल
बासमती चावल की कीमत भी खुदरा बाजार में आसमान छू रही है। ब्रांडेड रिटेल स्टोर में बासमती चावल की कीमत 110-115 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि इस साल बासमती चावल के निर्यात में भारी गिरावट के कारण उम्दा किस्म के बासमती चावल की कीमत 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम है।
पूसा -1121 के थोक भाव तो 57-58 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। चीनी की कीमत में खुदरा बाजार व थोक बाजार में खास अंतर नहीं है। खुदरा बाजार में चीनी 25 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है जबकि थोक बाजार में यह कीमत 22-23 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है।
खुदरा कीमतें थोक से काफी ज्यादा
तेल, चीनी, दाल, चावल खुदरा बाजार में बहुत महंगे
30 से 40 फीसदी का अंतर
थोक कीमतें कम होने पर भी नहीं घटतीं खुदरा कीमतें
थोक कारोबारियों में नाराजगी
थोक से खुदरा की गलियों तक दाम में इतना फर्क!
खाद्य व वनस्पति घी थोक कीमत खुदरा कीमत
सरसों तेल 55 75-98 (पैकेड भी शामिल)
सोयाबीन 47 65
रथ वनस्पति 42.50 75
मूंगफली 55 100 (पैकेड)
रिफाइंड वनस्पति 35-36 60
सनफ्लावर 47-48 80 (पैकेड)
(सभी कीमत प्रति किलोग्राम में)
(खुदरा कीमतें फूड बाजार व सिक्स टेन जैसे रिटेल स्टोर के हैं)
दाल थोक कीमत खुदरा कीमत
उड़द 30-32 49-57
मूंग 40 55
अरहर 42 54
मसूर (मलका) 55 70
चना 22-23 37
बासमती चावल और चीनी के भी ऐसे ही हाल हैं।
खुदरा बाजार में जाएं, तो इन दोनों की कीमतें भी इस वक्त आसमान छू रही हैं।