समय से पहले शुरू होगी गेहूं की बुआई!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:00 PM IST

रबी सीजन के गेहूं की बुआई, जिसकी शुरुआत आम तौर पर नवंबर में होती है, इस साल जल्दी शुरू हो सकती है।


एक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि कुछ राज्यों जैसे पंजाब में इसकी शुरुआत अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से हो सकती है क्योंकि तापमान अनुकूल है। करनाल स्थित गेहूं शोध संस्थान के निदेशक बी मिश्रा ने कहा, ‘इस साल गेहूं की बुआई 20 अक्टूबर से शरू हो सकती है क्योंकि पंजाब जैसे राज्यों में तापमान साथ देने लायक है।’

उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में इस साल औसत से अधिक बारिश हुई है। बारिश की वजह से मिट्टी में नमी की मात्रा बढ़ी है और यह जल्दी बुआई में मददगार साबित होगा। हालांकि, मिश्रा ने कुछ राज्यों के किसानों को यह सुझाव दिया है कि वे नवंबर के बाद बुआई आरंभ करें।

उन्होंने कहा, ‘बिहार में गेहूं की बुआई की शुरुआत नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू की जा सकती है जबकि उत्तर प्रदेश में 15 दिसंबर से।’ पिछले साल भारत के किसानों ने रेकॉर्ड 784 लाख टन गेहूं का उत्पादन किया था। साल 2008-09 के लिए सरकार ने 785 लाख टन गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।

हाल ही में हुए रबी सम्मेलन में उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों ने समय पर बुआई और इसे नवंबर के अंत तक समाप्त करने के संदर्भ में अपनी सहमति जाहिर की थी। वे सबसे अधिक प्रचलित किस्म पीबीडब्ल्यू343 की जगह डीबीडब्ल्यू17, एचडी 2687, पीबीडब्ल्यू550 (पंजाब) और अन्य विकसित किस्मों को अपनाए जाने का भी समर्थन किया था।

First Published : October 7, 2008 | 12:15 AM IST