उत्पादक क्षेत्रों में बारिश के कारण टमाटर हुआ ‘लाल’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:04 PM IST


नासिक एवं हिमाचल की बारिश के कारण टमाटर की कीमत में पिछले दस दिनों के दौरान दोगुनी बढ़ोतरी हो गयी है। मंडी में टमाटर की आवक काफी कम हो गयी है और जो आ रहे हैं उनमें से 20 फीसदी सड़े होते हैं।

अगले 15 दिनों तक टमाटर के दाम की लाली कम नहीं होने जा रही। उधर, दिल्ली में यमुना किनारे बाढ़ की आशंका से सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गये है।

आलू-प्याज को छोड़ हर सब्जी की कीमत पिछले सप्ताह के मुकाबले दोगुनी हो गयी है।टमाटर के थोक विक्रेताओं के मुताबिक दिल्ली में इन दिनों सबसे ज्यादा टमाटर नासिक से आ रहा है। लेकिन वहां बारिश होने के कारण टमाटर की आवक काफी कम हो गयी है।

मंगलवार को आजादपुर मंडी में टमाटर की कुल आवक मात्र 7 गाड़ी रही। एक गाड़ी से अधिकतम 10 टन की आपूर्ति होती है।

टमाटर विक्रेता संघ के पदाधिकारी अनिल मल्होत्रा कहते हैं, ‘टमाटर का इतना बुरा हाल है कि एक कैरट में 2-5 किलोग्राम तक सड़े टमाटर निकल रहे हैं।

बाढ़ के कारण नासिक में टमाटर 20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है।’ नासिक से आने वाले टमाटर की थोक कीमत मंगलवार को 300-400 रुपये प्रति कैरट रही।

First Published : September 23, 2008 | 10:57 PM IST