कमोडिटी

Tomato Price: Magicpin चुनिंदा ONDC प्लेटफॉर्म पर 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर उपलब्ध कराएगी

Magicpin बिना किसी डिलिवरी शुल्क के प्रति उपयोगकर्ता प्रति सप्ताह दो किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा की पेशकश कर रही है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 17, 2023 | 7:32 PM IST

हाइपरलोकल ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के सहयोग से चुनिंदा ऑनलाइन ऐप मसलन पेटीएम और पिनकोड के जरिये 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर उपलब्ध कराएगी।

मैजिकपिन ने गुरुवार को कहा कि अबतक उसने केवल चार सप्ताह में दिल्ली-NCR और उसके आसपास 90 से अधिक पिन कोड पर 70 रुपये प्रति किलोग्राम (किलो) की दर पर 40,000 किलोग्राम टमाटर के लगभग 20,000 ऑर्डर के लिए डिलिवरी सुविधा प्रदान की है। अब टमाटर की बिक्री 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर की जाएगी।

मैजिकपिन के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक अंशु शर्मा ने बयान में कहा, ‘ताजा कटौती के बाद टमाटर कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम होने से उपभोक्ताओं को और अधिक लाभ होगा। हम NCCF और ONDC की पहल के साथ हाथ मिला रहे हैं और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

मैजिकपिन बिना किसी डिलिवरी शुल्क के प्रति उपयोगकर्ता प्रति सप्ताह दो किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा की पेशकश कर रही है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और नेफेड ने पूरी दिल्ली में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की आपूर्ति की मात्रा में काफी वृद्धि की है। इसमें कहा गया है, ‘इस साझेदारी के साथ, ओएनडीसी पर सबसे बड़े विक्रेता ऐप के रूप में मैजिकपिन उपभोक्ताओं की समस्याओं को कम करने के लिए टमाटर की ऑनलाइन बिक्री को अंजाम दे रही है।’

First Published : August 17, 2023 | 7:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)