चीनी की वायदा कीमतें 2.25 फीसदी गिरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:11 AM IST

हाजिर बाजारों में आपूर्ति बढ़ने की बजह से आज वायदा बाजार में चीनी की कीमतों में 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में अप्रैल डिलीवरी वाला चीनी सौदा 2.25 फीसदी घटकर 2128 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। इसमें 2750 लाट के लिए कारोबार हुआ।
मई सौदा भी 1.71 फीसदी घटकर 2246 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया जिसमें 20,290 लाट के लिए कारोबार हुआ। वहीं जून सौदा भी 1.40 फीसदी घटकर 2325 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। इसमें 6930 लाट के लिए कारोबार हुआ।

First Published : April 20, 2009 | 2:56 PM IST