facebookmetapixel
‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

पांच महीने में 5 रुपये प्रति किलो महंगी हुई चीनी

Last Updated- December 10, 2022 | 1:56 AM IST

उत्पादन कम रहने के अनुमानों के बीच देश में चीनी की कीमत इस सत्र में अब तक 25 प्रतिशत बढ़ी है। यह चीनी सत्र अक्तूबर 2008 से शुरू हुआ था।  उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में चीनी की खुदरा कीमत 19 फरवरी को 22.25 रुपये प्रति किलो थी।
यह 1 अक्टूबर 2008 को 19.21 रुपये प्रति किलो के दायरे में थी। एक विश्लेषक का कहना है कि चीनी की कीमतों में विशेषकर पिछले साल जुलाई के बाद से तेजी आ रही है। 

उन्होंने कहा कि 2008-09 सत्र में गन्ने की कम उपलब्धता के कारण चीनी उत्पादन काफी कम रहने का अनुमान के चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई  है।
राष्ट्रीय राजधानी में चीनी की कीमत इस साल 19 फरवरी को अधिकतम 25 प्रतिशत बढ़कर 25 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। यह अक्तूबर 2008 में 20 रुपये प्रति किलो थी। मुंबई लखनऊ, भुवनेश्वर तथा पटना आदि शहरों में भी कीमतों में 1 से 5 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गई है।
मुंबई में चीनी की कीमतें 3.50 रुपये प्रति किलो चढ़ी हैं, जबकि कोलकाता में तीनी 23 रुपये प्रति किलो बिक रही है और वहां पर इस दौरान 2 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है। 

ऐसा केवल मेट्रो शहरों में नहीं है, बल्कि लखनऊ में चीनी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह इस समय 24 रुपये किलो बिक रही है।
भुवनेश्वर में भी 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है।  बहरहाल एक बड़ी चीनी मिल के एक अधिकारी ने कहा कि इस समय 21 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चीनी का मूल्य सही है क्योंकि हम इसके लिए गन्ने पर 16 रुपये और बनाने की प्रक्रिया पर 5 रुपये प्रति किलो खर्च कर रहे हैं।

First Published - February 22, 2009 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट