कम होती ऊर्जा मांग की चिंता से तेल की कीमतें सात महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज एशियाई बाजार में तेल की कीमतों में तीन डॉलर से अधिक का उछाल आया।
न्यू यॉर्क का प्रमुख सौदा, अक्टूबर डिलीवरी वाले लाइट स्वीट कच्चे तेल की कीमतों में 3.17 डॉलर की बढ़ातरी दर्ज की गई और इसका कारोबार 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था।
कल न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर फ्लोर ट्रेडिंग के बंद होने के समय इसमें 4.56 डॉलर की गिरावट आई थी और कारोबार 91.15 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था। नवंबर डिलीवरी वाले ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमतें 3.47 डॉलर अधिक थीं, इसका कारोबार 92.69 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था।
कल लंदन में इसमें 3.16 डॉलर की गिरावट आई थी और प्रति बैरल कीमत 89.22 डॉलर थी। वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता ने तेल की कीमतों को कम करने में मदद पहुंचाई है। उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में तेल की कीमतें रेकॉर्ड 147 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गईं थी।