facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनी

जल्द ही और घटेगी इस्पात की कीमत

Last Updated- December 07, 2022 | 7:40 PM IST

इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय वैश्विक बाजार के नरम रुख के कारण इस्पात की कीमतों में जल्दी ही गिरावट आएगी।


पासवान ने अंतरराष्ट्रीय मैगनीज संस्थान के 34वें सालाना सम्मेलन में कहा – मौजूदा संकेत के मुताबिक इस्पात की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस्पात की कीमतों को स्थिर करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं और जरूरत पड़ने पर और सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबध्द है।

इस्पात उत्पादकों ने सरकार को मुद्रास्फीति नियंत्रित करने में सहायता करने के लिए 7 मई से अपने उत्पादों की कीमत पर लगाम लगा रखी है। गौरतलब है कि 16 अगस्त का समाप्त सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति की दर 12.40 फीसदी थी। सरकार ने उद्योग पर बढ़ रही लागत के दबाव पर चिंता जाहिर की और कहा कि आवश्यक कच्चे माल की कीमतें तार्किक स्तर पर बरकरार रहनी चाहिए।

कोकिंग कोल जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल की कीमतों में इस्पात की कीमतों के मुकाबले तेज वृध्दि हुई है। पिछले महीने सरकार ने घरेलू खनन कंपनियों और इस्पात उत्पादकों के बीच एक बैठक का आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य था दोनों के बीच दीर्घकालिक अनुबंध हो सके ताकि मूल्य स्थिरता और जरूरी कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस्पात सचिव ने वैश्विक बाजारों में गिरावट के मद्देनजर इस्पात की कीमतों में गिरावट का समर्थन किया था।

First Published - September 2, 2008 | 12:25 AM IST

संबंधित पोस्ट