तांबा मजबूत
सीमित आपूर्ति के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से दिल्ली अलौह धातु बाजार में मंगलवार को तांबा की कीमतों में दो रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज हुई।
अन्य धातुओं के भाव छिटपुट लिवाली के चलते पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों से तेजी के समाचारों के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से तांबा की कीमतों में तेजी दर्ज हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तांबा के भाव 135 डालर चढ़कर 7979 डॉलर मीट्रिक टन हो गए।
तांबा वायर र्स्कैप, तांबा सुपर डीराड़, तांबा वायर बार, तांबा मिक्सड स्क्रैप, सीसी राड के भाव दो-दो रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 337 रुपये, 362 रुपये, 357 रुपये, 317 रुपये, 347 रुपये, 302 रुपये, और 297 रुपये प्रति किलो बंद हुए।
चीनी में गिरावट
मिलो द्वारा बिकवाली और लिवाली समर्थन के अभाव में दिल्ली चीनी थोक बाजार में आज मिलगेट चीनी मोदी नगर और अमरोहा की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों के अनुसार मिलों की बिकवाली और लिवाली का समर्थन नहीं मिलने से मोदीनगर और अमरोहा की कीमतों में गिरावट आई।मिलगेट चीनी मोदी नगर के भाव 5 रूपए की हानि के साथ 1515 रुपये और अमरोहा के भाव 1500 रुपये से घटकर 1490 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।बंद भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे।
चीनी तैयार एम 30 1620, 1690 और एस 30 1600-1680, मिल डिलीवरी एम 30 1460-1565 और एस 30 1450-1560 मिलगेट चीनी मोदी नगर 1520, बागपत 1455, दौराला 1545, चांदपुर 1370, तिताबी 1600, मवाना 1570, किसंभावली 1590, खतौली 1605, बंदायू 1370, सांता 1355, रूद्रविलास 1375 बिजनौर 1505, अमरोहा 1500 और शामली 1560 पर बंद हुए।
काली मिर्च तेज
सीमित आपूर्ति के बीच स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली किराना बाजार में आज काली मिर्च की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हुई।
सीमित कारोबार के दौरान अन्य जिन्सों के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार सीमित आपूर्ति के बीच स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से काली मिर्च की कीमतों में तेजी दर्ज हुई। काली मिर्च के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 15700-15800 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।
गुड़ स्थिर
सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच दिल्ली गुड़ थोक बाजार में आज खामोशी का रुख रहा। भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार पर्याप्त स्टाक के बीच स्टाकिस्टों लिवाली सुस्त पड़ने से भाव पूर्वस्तर पर स्थिर बनें रहे। बंद भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे। चाकू 1250-1300, पेंडी 1225-1250, ढैया 1225-1250, शक्कर 1300-1350 और खांडसारी 1500-1550, मुजफ्फरनगर रसकट 950-1025, चाकू 1050-1175 और खुरपा 1000-1025, मुरादनगर पेंडी 1050-1075, ढैया 1050-1075, पर बंद हुए।
गेहूं दड़ा तेज
सीमित आपूर्ति के बीच रोलर फ्लोर मिलों की मांग बढ़ने से दिल्ली अनाज बाजार में आज गेंहू दड़ा की कीमतों में 10 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हुई।
सीमित कारोबार के दौरान अन्य अजारों के भाव पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए। गेहूं दड़ा के भाव 10 रुपये की तेजी के साथ 1140-1145 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। चक्की आटा मिल डिलिवरी के भाव 11225-1132 रुपये से बढ़कर 1130-1137 रुपये प्रति 90 किलो बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच आटा मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं दड़ा की कीमतों में तेजी आई।
गेहूं एम पी देसी 1350-1600, गेहूं दड़ा फ्लोर मिल्स 1140-1145, चक्की आटा डिलिवरी 1130-1137, चक्की आटा राजधानी 10 किलो 145, शक्ति भोग 10 किलो 155, रोलर फ्लोर मिल्स 1125-1130, मैदा 90 किलो 1215-1240, सूजी 90 किलो 1240-1275 पर बंद हुए।
तिलहन खामोश
सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में आज स्थिरता का रुख रहा। खाद्य व अखाद्य तेलों के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
बंद भाव इस प्रकार रहे तिलहन सरसों 2325-2500, बिनौला 2700-3000, वनस्पति घी 15 किलो का टिन 885-995, खाद्य तेल मूंगफली मिल डिलिवरी 7500, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड प्रति टिन 1240-1265, सरसों एक्सपेलर 6100, सरसों पक्की घानी प्रति टिन 890-965, सरसों कच्ची घानी प्रति टिन 940-1040, सूरजमुखी 5400 तिल, मिल डिलिवरी 9500, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलिवरी 6670 पर बंद हुए।