facebookmetapixel
Tata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकात

मंदी में भी सर्राफा कारोबारियों की चांदी

Last Updated- December 08, 2022 | 3:01 AM IST

प्रॉपर्टी का बाजार मंदा हो गया, ऑटो क्षेत्र में गिरावट आ गयी, लेकिन सोने के कारोबारी मंदी के इस दौर में भी चांदी काट रहे हैं।


इन दिनों सर्राफा बाजार के कारोबारियों को बात करने तक की फुर्सत नहीं है। निवेशकों का सोने पर भरोसा मजबूत होने के साथ शादी-ब्याह के मौसम के कारण सर्राफा व्यापारियों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आयी है।

कारोबारियों के मुताबिक पिछले एक माह में सोने की बिक्री में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार के व्यापारियों के मुताबिक कई महीनों के इंतजार के बाद उनके कारोबार की चमक लौटी है। इसके लिए वे मुख्य रूप से विश्वव्यापी मंदी की दुहाई दे रहे हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार के पदाधिकारी सुरेंद्र खंडेलवाल कहते हैं, ‘पिछले छह महीने के कारोबार से तुलना करें तो वर्तमान में कारोबार पांच गुना से अधिक बेहतर स्थिति में है। सोने-चांदी की बिक्री में दीपावली के दौरान शुरू हुई तेजी बरकरार है और आगे भी इसमें गिरावट की कोई संभावना नहीं है।’

वे कहते हैं कि शेयर बाजार के टूटने एवं विश्वभर में छायी मंदी के कारण निवेशक अब मानने लगे हैं कि सोना सबसे भरोसेमंद जिंस है। उन्होंने बताया कि सोने की मांग में तेजी के कारण इन दिनों विदेश से सोना मंगाने में 15 दिन का समय लग रहा है जबकि पहले एक दिन के बाद ही सोने की डिलिवरी हो जाती थी।

सदर बाजार सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान पवन झालानी कहते हैं, ‘आम दिनों में दिल्ली में रोजाना 200 किलोग्राम सोने का कारोबार होता है। फिलहाल यह कारोबार बढ़कर 250 किलोग्राम का हो गया है।’

उन्होंने बताया कि खरीदारों का रुझान 24 कैरेट के सोने की ओर अधिक हो चला है। अब वे सोने के बिस्कुट एवं सोने की छड़ खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि सोना इन दिनों 11,500-12000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर स्थिर है इसलिए शादी-ब्याह के इस जारी मौसम में इसकी मांग में कोई कमी नहीं आने वाली है।

मंगलवार को सोने की कीमत 11,900 रुपये प्रति दस ग्राम थी। कारोबारियों के मुताबिक सोने के साथ चांदी के कारोबार में भी पिछले तीन महीने के मुकाबले 40-50 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

चांदी की कीमत 27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी थी जो फिलहाल 17,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। व्यापारी मानते हैं कि अगर मंदी का दौर नहीं होता तो कारोबार में इतनी जबरदस्त तेजी नहीं आती।

First Published - November 11, 2008 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट