पिछले कुछ महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत में चांदी के आयात में भारी इजाफा हुआ है। चांदी का बढ़ता आयात चिंता का सबब बन गया है जिसे देखते हुए भारत इस मामले पर यूएई के साथ चर्चा करेगा।
एक अधिकारी ने कहा, ‘सरकार चांदी के आयात में उछाल की वजह समझने का गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। सरकार को आयात में इस कदर तेजी आने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। भारत यूएई के समक्ष यह मामला उठाएगा।’
मौजूदा कैलेंडर वर्ष के पहले चार महीनों (जनवरी-अप्रैल) के बीच चांदी का कुल आयात 4 गुना बढ़कर 3.16 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। इनमें यूएई से आयात का हिस्सा लगभग 45 फीसदी है और इस तरह यह पश्चिम एशियाई देश भारत के लिए चांदी आयात का प्रमुख स्रोत बन गया है।