पाम ऑयल पर सीमा शुल्क में कटौती के संकेत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:46 PM IST

खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने पाम ऑयल पर सीमा शुल्क में कटौती के संकेत दिए हैं। कमलनाथ ने कहा कि कुछ दिनों में इस पर अमल किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि सरकार ने खाद्य तेल के आयात पर डयूटी में कटौती का फैसला लिया है, कमलनाथ ने कहा – सिर्फ पाम ऑयल पर सीमा शुल्क में कटौती की बाबत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को खाद्य तेल के निर्यात पर एक साल के लिए पाबंदी लगा दी थी।


भारत ने रिफाइंड पाम ऑयल और पामोलीन पर आयात कर में कटौती की थी और इसे 57.5 से 52.5 फीसदी कर दिया था। सोयाबीन क्रूड ऑयल पर भी सरकार ने 5 फीसदी की डयूटी कटौती की थी और 45 से 40 फीसदी कर दिया था।भारत केकुल तेल आयात में पाम ऑयल का हिस्सा करीब 50 फीसदी का होता है और यह मुख्य रूप से मलयेशिया और इंडोनेशिया से आता है जबकि सोया ऑयल ब्राजील और अर्जेंटीना से।

First Published : March 20, 2008 | 12:06 AM IST