कमोडिटी

Onion Price: निर्यात पर रोक के बाद गिरे प्याज के दाम, जानकारों ने बताया- आने वाले समय में कैसा रहेगा भाव

प्याज के निर्यात पर रोक के बाद किसान तो विरोध प्रदर्शन कर ही रहे थे। लेकिन अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- December 11, 2023 | 6:43 PM IST

प्याज के दाम नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई सख्ती का असर दिखने लगा है। प्याज के निर्यात पर रोक लगने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों के मुताबिक आगे इसके दाम और गिर सकते हैं। इस, बीच प्याज के निर्यात पर रोक का मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूंजा।

मंडियों में गिरने लगे दाम

केंद्र सरकार ने 8 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च, 2024 तक के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इस रोक के बाद प्याज के सबसे बडे उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी पिंपलगांव में प्याज की मॉडल कीमत 3,900 रुपये से घटकर 3,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है।

दिल्ली की केशोपुर मंडी में प्याज के मॉडल भाव 4,000 रुपये से गिरकर 3,600 रुपये प्रति क्विंटल आ गए हैं। दिल्ली के प्याज कारोबारी पी एम शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में नरमी का रुख था और अब प्याज के निर्यात पर रोक से भाव और नरम पड़ गए हैं। आने वाले दिनों प्याज के दाम और गिर सकते हैं।

प्याज के खुदरा भाव भी नरम

मंडियों में भाव गिरने के साथ ही खुदरा बाजार में भी प्याज सस्ता होने लगा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 8 दिसंबर को देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 56.82 रुपये किलो थी, जो आज गिरकर 55.86 रुपये प्रति किलो रह गई। इस दौरान दिल्ली में औसत भाव 57 रुपये से गिरकर 52 रुपये, महाराष्ट्र में 52.11 रुपये से घटकर 51.26 रुपये, उत्तर प्रदेश में 55.78 रुपये से गिरकर 54.97 रुपये और मध्य प्रदेश में 54.27 रुपये से गिरकर 51.66 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में प्याज के निर्यात पर रोक पर हंगामा

प्याज के निर्यात पर रोक के बाद किसान तो विरोध प्रदर्शन कर ही रहे थे। लेकिन अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र विधानसभा में आज प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का मुद्दा भी गूंजा और विपक्ष ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रतिबंध को हटाने की मांग की। विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस मसले पर केंद्र सरकार से बात की जाएगी।

इस वित्त की पहली छमाही में 10 फीसदी बढ़ा प्याज का निर्यात

सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान देश से प्याज के निर्यात में उछाल आया है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 13.10 लाख टन प्याज का निर्यात हो चुका है, जबकि पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 11.92 लाख टन था। इस तरह इस अवधि में प्याज निर्यात में 9.89 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मूल्य के लिहाज से इस अवधि में 2,133 करोड़ रुपये मूल्य के प्याज का निर्यात हुआ, जो पिछली समान अवधि के 2,025 करोड़ रुपये मूल्य से 5.33 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में 4,522 करोड़ रुपये मूल्य के 25.25 लाख टन प्याज निर्यात हुआ था।

First Published : December 11, 2023 | 6:41 PM IST