छह कमोडिटी में नए कॉन्ट्रैक्ट शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:59 PM IST

नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) ने बुधवार को छह कृषि वस्तुओं कॉफी, चना, सोया ऑयल, हल्दी और सोना आदि में नए कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत की।


नए कॉन्ट्रैक्ट कॉफी की दोनों वेरायटी (अरेबिका व रोबस्टा) में किए जा सकते हैं। एनएमसीई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ये दोनों कॉन्ट्रैक्ट क्रमश: 15 जुलाई और 15 सितंबर को समाप्त होंगे। इसके अलावा एनएमसीई के बयान में कहा गया है कि कॉफी की डिलिवरी सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के बेंगलुरु स्थित गोदाम से होगी।


बुधवार को चने के दो नए कॉन्ट्रैक्ट शुरू किए गए और यह 19 जुलाई व 20 अगस्त को समाप्त होंगे। चने की डिलिवरी सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के दिल्ली स्थित गोदाम से होगी। हल्दी व सोया ऑयल का कॉन्ट्रैक्ट 19 जुलाई को समाप्त होगा।


सोया ऑयल की डिलिवरी इंदौर से जबकि हल्दी की डिलिवरी तमिलनाडु के इरोड व आंध्र के निजामाबाद से होगी। एक्सचेंज ने सोने (एक किलो) में नया कॉन्ट्रैक्ट पेश किया है और इसकी अवधि 5 अगस्त को समाप्त होगी।


सोने की डिलिवरी अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और नई दिल्ली से होगी। एनएमसीई देश का अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज है और यह रबर, काली मिर्च, ग्वार सीड और मेटल में वायदा कारोबार करने के लिए ई-प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है।

First Published : April 2, 2008 | 11:53 PM IST