facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

1 अप्रैल की सुबह कस्टमर्स को मिली बड़ी राहत! 19 किलो वाला LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जेट फ्यूल के भी दाम घटे; चेक करें नए रेट्स

LPG Cylinder price today: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Last Updated- April 01, 2025 | 8:55 AM IST
LPG Price Cut from september 1
LPG Cylinder price today

LPG Price From April 1: तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹41 की कटौती की है। यह नई दर मंगलवार से लागू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की खुदरा कीमत अब ₹1,762 हो गई है। इससे पहले 1 फरवरी को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹7 घटाई गई थी।

हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और अन्य बाजार कारकों को ध्यान में रखते हुए हर महीने एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

पिछले साल दिसंबर में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹62 बढ़ाई गई थी। ऐसे उतार-चढ़ाव से रेस्तरां, होटल और छोटे कारोबारी प्रभावित होते हैं, जो रोजाना एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं।

यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों को लेकर अस्थिरता बनी हुई है। कीमतों में यह मामूली राहत छोटे कारोबारियों के लिए कुछ राहत जरूर लेकर आई है। राज्यों में एलपीजी की कीमतें टैक्स और ट्रांसपोर्ट लागत के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में नए रेट लागू

देश के बड़े शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इंडेन (Indian Oil की सब्सिडियरी) के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत से नई दरें लागू हो गई हैं।

शहरों में कमर्शियल एलपीजी के नए रेट (पुराने रेट के साथ):

  • दिल्ली: ₹1,762 (पहले ₹1,803)

  • मुंबई: ₹1,714.50 (पहले ₹1,755.50)

  • चेन्नई: ₹1,924.50 (पहले ₹1,965.50)

  • कोलकाता: ₹1,872 (पहले ₹1,913)

हर शहर में एलपीजी की कीमतें स्थानीय टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट की वजह से अलग-अलग होती हैं।

मार्च में हुआ था इज़ाफा
गौरतलब है कि फरवरी में ₹7 की कटौती के बाद मार्च में सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹6 बढ़ा दी थी। तब इंडेन ने बताया था कि 19 किलो वाला सिलेंडर ₹1,797 से बढ़कर ₹1,803 का हो गया है।

घरेलू गैस के दाम नहीं बदले
इस बार केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। इससे होटल और रेस्टोरेंट को राहत मिलेगी, जबकि आम परिवारों की रसोई पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

1 अप्रैल से ATF की कीमतों में बदलाव, जानिए नए रेट

देश के चार बड़े महानगरों में एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। घरेलू उड़ानों के लिए एटीएफ के रेट (प्रति किलोलीटर) इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली: ₹89,441.18 (पहले- 95,311.72 रुपये प्रति किलोलीटर)

  • कोलकाता: ₹91,921.00 (पहले- 97,588.66 रुपये प्रति किलोलीटर)

  • मुंबई: ₹83,575.42 (पहले- 89,070.03 रुपये प्रति किलोलीटर)

  • चेन्नई: ₹92,503.80 (पहले- 98,567.90 रुपये प्रति किलोलीटर)

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर घरेलू एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमतें डॉलर में इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली: $794.41 (पहले- 848.32 डॉलर प्रति किलोलीटर)

  • कोलकाता: $832.88 (पहले- 848.32 डॉलर प्रति किलोलीटर)

  • मुंबई: $794.40 (पहले- 847.10 डॉलर प्रति किलोलीटर)

  • चेन्नई: $789.76 (पहले- 843.13 डॉलर प्रति किलोलीटर)

डिस्क्लेमर: एलपीजी और एटीएफ की कीमतें तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती हैं और समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय बाजार, टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के आधार पर बदल सकती हैं। यहां दी गई जानकारी सरकारी या तेल कंपनियों की आधिकारिक घोषणाओं पर आधारित है और केवल सूचना के उद्देश्य से है। कीमतों में अंतिम पुष्टि के लिए संबंधित कंपनी या अधिकृत विक्रेता से संपर्क करें।

First Published - April 1, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट