facebookmetapixel
Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकार

यूरालकेम के साथ भारत का समझौता: रूस में लगेगा 18 से 20 लाख टन यूरिया क्षमता वाला प्लांट

पुतिन की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित यह समझौता भारतीय कंपनियों और विदेशी साझेदारों के बीच अब तक के सबसे बड़े संयुक्त उपक्रमों में से एक के लिए हुआ है

Last Updated- December 05, 2025 | 11:26 PM IST
India Russia fertiliser

उर्वरक क्षेत्र में भारतीय कंपनियों और उनके विदेशी साझेदारों के बीच अब तक के सबसे बड़े समझौतों में से एक के तहत राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, नैशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और इंडियन पोटाश लिमिटेड ने रूस के यूरालकेम समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत रूस में 18 से 20 लाख टन क्षमता वाला यूरिया संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित यह समझौता भारतीय कंपनियों और विदेशी साझेदारों के बीच अब तक के सबसे बड़े संयुक्त उपक्रमों में से एक के लिए हुआ है। इसके तहत रूस में उर्वरक उत्पादन संयंत्र की स्थापना की जाएगी। अब तक सबसे बड़ा संयुक्त उपक्रम ओमान इंडिया फर्टिलाइजर लिमिटेड के रूप में ओमान में स्थापित था जिसकी क्षमता करीब 16.5 लाख टन यूरिया सालाना की है। भारत की इफको और कृभको इसमें साझेदार हैं।

यूरालकेम जेएससी या ज्वाइंट स्टॉक कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह कंपनी यूरालकेम समूह का हिस्सा है जो दुनिया में नाइट्रोजन और कंपाउंड फर्टिलाइजर्स की सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यात कंपनियों में से एक है। कंपनी के उत्पादन संयंत्र रूस के कालिनिनग्राद, किरोव, मॉस्को और पर्म क्षेत्रों में हैं।

यूरालकेम समूह खनिज उर्वरकों और रासायनिक उत्पादों का अग्रणी वैश्विक उत्पादक है। इसी प्रमुख परिसंपत्तियों में तीन बड़ी रूसी कंपनियां शामिल हैं। उनके नाम हैं- यूरालकेम जेएससी, यूरालकाली पीजेएससी और टोज जेएससी। इनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता लगभग 2.5 करोड़ टन है। यूरालकेम समूह में करीब 38,000 लोग काम करते हैं।

वक्तव्य के मुताबिक रूसी संयंत्र को टोज जेएससी द्वारा उत्पादित अमेानिया की आपूर्ति होगी और परियोजना को वित्तीय मदद भारती कंपनियों द्वारा पहुंचाई जाएगी। ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक कि संयंत्र वाणिज्यिक उत्पादन नहीं शुरू कर देता।

वक्तव्य में कहा गया, ‘तकनीकी मानक और परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता फिलहाल परीक्षण के अधीन हैं। विभिन्न पक्ष संयुक्त उपक्रम के कॉर्पोरेट ढांचे और संचालन संबंधी रवैये को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं।’

विकास का स्वागत करते हुए, यूरालकेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिमित्री कोन्यायेव ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख कृषि शक्ति है और दुनिया में खनिज उर्वरकों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। यूरालकेम ग्रुप के लिए भारत ऐतिहासिक रूप से एक रणनीतिक बाजार रहा है, और हम भारतीय साझेदारों के साथ अपने सहयोग को विस्तार देने और गहराई प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में भारत को दीर्घकालिक रूप से उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया और इस क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। मोदी ने अपने संबोधन में इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में रूस के योगदान को भी रेखांकित किया।

संयुक्त उपक्रम के परे भी आंकड़े बताते हैं रूस से भारत को होने वाला उर्वरक आयात बीते कुछ सालों में कई गुना बढ़ा है और रूस भारत को यूरिया और डाइ अमोनियम फॉस्फेट यानी डीएपी के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक बनकर उभरा है।

आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 से 2023-24 के बीच भारत का रूसी यूरिया आयात 62.31 फीसदी की समेकित वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा है जबकि इसी अवधि में डीएपी और एनपीकेएस सहित अन्य उत्पादों का कुल आयात करीब 22.01 फीसदी की दर से बढ़ा है। भारत के कुल उर्वरक आयात में रूस की हिस्सेदारी 2017-18 के केवल 7.68 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में करीब 27 फीसदी हो गई।

First Published - December 5, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट