facebookmetapixel
अमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025 LIVEOrkla India का IPO आज से खुला, जानिए कितना है GMP और कितनी तेजी दिखा रहा है बाजार₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्स

Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी ₹1.12 लाख के पार; खरीदारी से पहले जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,12,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 18, 2025 | 9:57 AM IST
Gold and Silver Price
Representative Image

Gold Silver Price Today, July 18: चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज तेजी देखी जा रही है, जबकि सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,12,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने के वायदा भाव गिरावट और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 153 रुपये की गिरावट के साथ 97,320 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,473 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 74 रुपये की गिरावट के साथ 97,399 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,434 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,320 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव तेज

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 195 रुपये की तेजी के साथ 1,12,529 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,12,334 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 254 रुपये की तेजी के साथ 1,12,588 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,12,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,12,529 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,15,136 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि सोने के भाव बाद में सुस्त पड़ गए। Comex पर सोना 3,347.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,345.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,343.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.42 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.24 डॉलर की तेजी के साथ 38.54 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,320 97,473 97,399
चांदी 1,12,529 1,12,334 1,12,588
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,347.50 3,345.30 3,343.80
चांदी 38.42 38.30 38.54

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 18, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट