facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

Gold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेट

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,38,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,49,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 06, 2026 | 10:01 AM IST
Gold and Silver price
Gold silver price today

Gold-Silver Price Today, January06: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल Gold silver price today: रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,38,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,49,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 546 रुपये की तेजी के साथ 1,38,666 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,38,120 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 458 रुपये की तेजी के साथ 1,38,578 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,38,776 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,35,451 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले साल 1,40,465 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी भी चढ़ी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 4,295 रुपये की तेजी के साथ 2,50,450 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,46,155 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 3,096 रुपये की तेजी के साथ 2,49,251 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,50,723 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,48,588 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने पिछले साल 2,54,174 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमके सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रहा है।  Comex पर सोना 4,459.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,451.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 17.70 डॉलर की तेजी के साथ 4,469.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,584 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 76.53 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 76.65 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.25 डॉलर की तेजी के साथ 77.91 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने पिछले साल 82.67 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,38,666 1,38,120 1,38,578
चांदी 2,50,450 2,46,155 2,49,251
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,459.80 4,451.50 4,469.20
चांदी 76.53 76.65 77.91

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 6, 2026 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट